Blog

Dharmendra Yadav
bureau | June 27, 2024 | 0 Comments

Dharmendra Yadav and Anupriya Patel clashed in Parliament

संसद भवन में अनुप्रिया पटेल और धर्मेंद्र यादव के बीच हो गई बहस, समाजवादी पार्टी सांसद धर्मेंद्र यादव बोले- सुनना पड़ेगा…

18वीं लोकसभा के लिए सांसदों का शपथ ग्रहण जारी है. ऐसे में 18वीं लोकसभा के लिए उत्तर प्रदेश के संभल लोकसभा सीट से चुने गए समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने उर्दू में शपथ ली है. जियाउर्रहमान बर्क के उर्दू में शपथ लेने पर अपना दल (एस) की चीफ और मिर्जापुर लोकसभा सीट से सांसद अनुप्रिया पटेल ने बिगड़ गईं. उन्होंने उर्दू में शपथ लेने की कड़ी आलोचना की.

संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जियार्रहमान बर्क के उर्दू में शपथ लेने पर अनुप्रिया पटेल ने कहा, ”ये परंपरा नहीं है, इस परंपरा को बंद कर देना चाहिए.” अनुप्रिया पटेल के इस बयान के बाद सियासी भूचाल आ गया है. प्रदेश में सियासी पारा चढ़ गया है. पटेल के बायन पर समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेंद्र यादव ने जोरदार पलटवार किया है.

धर्मेंद्र यादव ने किया अनुप्रिया पटेल पर पलटवार

सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा, ”अनुप्रिया पटेल को तमिल, तेलगू, उड़िया और कन्नड़ में शपथ लेने वाले सदस्यों से कोई दिक्कत नहीं हुई, जबकि सपा सांसद के उर्दू में शपथ लेने से उनको दिक्कत हो रही है.” धर्मेंद्र यादव ने कहा कि जब शुरू किया है तो सुनना भी सीखो, पहले कान को अच्छा लगा रहा था अब क्यों बुरा लग रहा है.

Related Posts

Leave a Comment

Your email address will not be published.