Blog

Samajwadi Party
bureau | June 24, 2024 | 0 Comments

Meeting of newly elected MPs of Samajwadi Party held in Parliament House, Delhi

लोकसभा चुनाव के बाद अब समाजवादी पार्टी खुलकर अपनी रणनीतियों के साथ काम कर रही है. बीते चुनाव के दौरान शुरू से ही अखिलेश यादव एक नए अंदाज में नजर आए हैं. सपा प्रमुख का वही अंदाज एक बार फिर से 18वीं लोकसभा के संसद सत्र के पहले दिन भी देखने को मिला. उनके साथ ही सपा के अन्य सांसदों का भी वही अंदाज दिखा.

जब सपा के सांसद अखिलेश यादव के साथ सत्र में हिस्सा लेने के लिए जा रहे थे उस वक्त सभी एक ही ड्रेस में नजर आए. बस अखिलेश यादव के कंधे पर गमछा था जो फिर से चुनाव की याद दिला रहा था. दरअसल, लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान जब अखिलेश यादव ने पश्चिमी यूपी से प्रचार अभियान की शुरूआत की थी, तब उन्होंने अपना अंदाज बदला था.

उत्तर प्रदेश स्थित फैजाबाद से सांसद अवधेश प्रसाद 18वीं लोकसभा के पहले दिन संसद पहुंचे. इस दौरान समाजवादी पार्टी के सांसद एकजुट दिखे. सभी सपा के सांसद अखिलेश यादव के साथ नजर आए. पत्रकारों से बातचीत के दौरान अवधेश प्रसाद ने अयोध्या को लेकर अपना प्लान बताया.

उन्होंने कहा कि फैजाबाद (अयोध्या) सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा, ‘मैं फैजाबाद के देवतुल्य मतदाताओं की उम्मीदों पर खरा उतरूंगा. हमारे एजेंडे अब तय होंगे. हमारे पास अयोध्या के लिए अच्छी योजनाएं हैं.’ उन्होंने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की मर्यादाओं को अक्षुण्ण रखते हुए पूरे देश में उनकी मर्यादा को कायम करूंगा और वहां के देवतुल्य मतदाताओं की उम्मीदों पर खरा उतरूंगा. अयोध्या के लिए खास प्लान के सवाल पर अवधेश ने कहा कि हमारे पास प्लान है.

इंडिया गठबंधन के सांसद आज सदन में संविधान की प्रतियां लेकर पहुंचे। कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, द्रविड़ मुनेत्र कड़गम, वाम दल और अन्‍य सदस्‍य संसद परिसर में संविधान की कोपियों के साथ नजर आए। कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे, डीएमके के टी. आर. बालू, टीएमसी के कल्‍याण बनर्जी ने इस दौरान नारेबाजी भी की। अखिलेश यादव के नेतृत्‍व में समाजवादी पार्टी के सदस्य भी संसद सत्र के पहले दिन संविधान की प्रतियां लेकर पहुंचे।

Related Posts

Leave a Comment

Your email address will not be published.