Samajwadi Party MP Dharmendra Yadav will visit Varanasi
कल वाराणसी आएंगे समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेंद्र यादव, कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में मुख्य सचेतक धर्मेंद्र यादव रविवार को वाराणसी का दौरा करेंगे। समाजवादी पार्टी जिला प्रवक्ता संतोष यादव बबलू एडवोकेट ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर उनके आगमन की जानकारी दी।
धर्मेंद्र यादव दोपहर 1:00 बजे लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट, बाबतपुर पहुंचेंगे। वहां समाजवादी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता उनका भव्य स्वागत करेंगे।
मुलायम सिंह यादव की जयंती पर कुश्ती दंगल में मुख्य अतिथि
एयरपोर्ट से धर्मेंद्र यादव सीधे रैमला, भगतुआ वाराणसी जाएंगे, जहां स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव के जन्मदिवस के अवसर पर आयोजित विराट कुश्ती दंगल में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। यह आयोजन मुलायम सिंह यादव की स्मृति में किया जा रहा है और समाजवादी पार्टी इसे भव्य तरीके से मना रही है।
अन्य कार्यक्रमों में भी लेंगे भाग
कुश्ती दंगल के बाद धर्मेंद्र यादव वाराणसी के विभिन्न मांगलिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे। उनके इस दौरे को सपा के आगामी कार्यक्रमों और कार्यकर्ताओं के मनोबल को बढ़ाने के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
कार्यकर्ताओं में उत्साह
समाजवादी पार्टी के स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं में इस दौरे को लेकर भारी उत्साह है। पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता एयरपोर्ट से लेकर दंगल स्थल तक उनके स्वागत के लिए विशेष तैयारियां कर रहे हैं।